राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , लुधियाना
...

आत्मीय बंधुवर ,
आशा है आप सभी कुशल होंगे व देश का गौरव बढ़ाने में प्रयत्न शील होंगे। संपर्क में विलम्भ के लिए क्षमाप्रार्थी। "Join R.S.S." के माध्यम से आपका अनुरोध प्राप्त कर विश्व व्यापी स्वयंसेवी संगठन में आपका हार्दिक अभिनन्दन। हमारा आपसी संबंध सजीव हो और मिल कर राष्ट्र उत्थान के लिए सहयोग करें, इसके निमित्त कार्यशाला में आप सादर आमंत्रित है । आइए हम मिल जुलकर अपनी मात्रभूमि को पुनः विश्वगुरु बनाने की कोशिश करने में जुट जाए ।


समय : सुबह 10:30 से 12:30 दोपहर तक
दिन :रविवार, 19.12.2021
स्थान:माधव सदन,Omaxe प्लाजा के साथ,बत्रा होटल के पीछे
संपर्कसूत्र :98143-15984, 98144-21859

कृपया कार्यशाला से 10 मिनट पहले पहुंचें